new moral stories in Hindi | motivational short moral stories in Hindi
motivational short moral stories in Hindi: हर किसी की कोई ना कोई कहानी जरूर होती है। और हर कहानी से हम समजते जाते है की क्या सही है, और गलत है। क्या करना है और क्या नहीं करना है। ऐसे ही कुछ कहनिया में आपके लिए लाया हु। जिससे आपको बहोत कुछ सिखने और समझने को मिलेगा।
short moral stories in Hindi
कलेक्टर
एक छोटे से गांव में सखुबाई नाम की औरत रहती थी । वो बहुत ही गरीब थी किराए के घर में रहती थी । उसके पति को गुजरे दो साल हो गए थे । उसका एक लड़का भी था जिसका नाम था राजेश ।राजेश पढ़ाई में बहुत ही होशियार था ।
पति के गुजरने के बाद घर चलाने की सारी जिम्मेदारी सखु बाई के कंधों पर आई थी । साथ में राजेश की पढ़ाई का बोझ भी था । सखु हमेशा सोचती कि उसका बेटा एक दिन बड़ा अफसर बनेगा।
सखुबाई जब काम करती तो राजेश भी उसके साथ जाता । सखुबाई लोगों के घर जाकर बर्तन मांजती तो कहीं खाना बना देती तो राजेश बैठे बैठे लोगों के घर आए अखबार को बड़े ध्यान से पढ़ता एक दिन जब राजेश अखबार पढ़ने लगा तो ।
एक मालकिन ने बड़ी कुदसिया से कहा अरे राजेश अखबार पढ़ के क्या तुम बड़े अफसर बन जाओगे। इससे अच्छा तो मां के काम में हाथ बटा । कम से कम उसे कुछ मदद तो हो जाएगी । इस पर राजेश बोला मुझे कलेक्टर बनना है ।
the moral stories in hindi
हम किताबें नहीं ले सकते इसलिए ज्यादा ज्ञान के लिए मैं अखबार पढ़ता हूं । मालकिन बोली तुम और कलेक्टर शकल देखो अपनी और मालकिन जोर जोर से हंसने लगी । सखुबाई को ये बात बहुत बुरी लगी और वो दोनों वहां से चले गए ।
फिर सखु ने शादियों में रोटी बनाने का काम शुरू किया । वो अकेली ही 15 20 किलो की रोटियां बनाती थी । इसके लिए वो सुबह तीन बजे ही अपना काम शुरू कर देती थी । उसके साथ राजेश भी उठता था और मां को मदद करके अपनी पढ़ाई करता था ।
एक दिन अचानक मकान मालिक उनके पास आए और बोले क्या सखुबाई तुम और तुम्हारा बेटा तीन बजे ही उठ जाते हो और ये लाइट जलाते हो । बिजली का बिल ज्यादा आता है। तुम एक तो बिल ज्यादा दिया करो या फिर कमरा खाली कर दो । moral stories in hindi
और मकान मालिक गुस्से से वहां से चले गए । फिर राजेश ने लालटेन जलाई और पढ़ाई करने लगा । मां भी उस प्रकाश में रोटियां करने लगी । ऐसे ही राजेश ने अगले कुछ साल जी लगाकर पढ़ाई की और क्लास में हमेशा अव्वल आने लगा ।
राजेश की लगन देखकर अगली पढ़ाई के लिए उसके गुरुजी ने उसे दिल्ली जाने की सलाह दी और खुद खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली । राजेश तो 22 साल का हो गया था । फिर क्या था । राजेश दिल्ली चला गया और वहां खूब पढ़ाई की ।
moral stories in hindi short
11 short moral stories in hindi
वो घंटों लाइब्रेरी में किताबें पढ़ता रहता । फिर एक दिन जब एग्जाम का टाइम आया । जाते जाते किसी गाड़ी से वो टकराया और जमीन पर गिर गया । उसके सिर और बाएं हाथ को चोट आई । अब वह सोचने लगा मेरे बाएं हाथ में चोट लग गई है और सिर से खून भी बह रहा है । इस हालत में अस्पताल जाऊं ।
moral stories in hindi in short
अगर अस्पताल गया तो मेरा पूरा साल बर्बाद हो जाएगा और मेरे लिए फिर परीक्षा देना मुमकिन नहीं । क्योकि फिर दिल्ली में रहने का मेरा खर्चा कौन उठाएगा । मेरे सिर्फ बाएं हाथ पर चोट लगी है पर दायां हाथ तो अभी ठीक है।
में इस हाथ से परीक्षा दूंगा और फिर राजेश वहां से सीधा परीक्षा केंद्र गया और परीक्षा दी । परीक्षा देने के बाद राजेश अस्पताल में भर्ती हुआ और इलाज करवाया । राजेश ने अस्पताल में भी पढ़ाई जारी रखी और इंटरव्यू अटेंड किया । फिर कुछ दिन के लिए राजेश मां के पास गांव वापस चला गया ।
moral stories in hindi short
कुछ दिनों बाद रिजल्ट के दिन माने अखबार खरीद कर लाया और राजेश को परिणाम देखने को कहा । राजेश ने रिजल्ट देखा तो उसने जोर से चीख निकली । मां मैं पास हो गया । तुम्हारा बेटा अफसर बन गया । मैं कलेक्टर बन गया हु। यह सुनते ही मां की आंखों से आंसू आ गए और वो दोनों रोने लगे।
moral stories in Hindi: तो दोस्तों क्या समझे इस कहानी से कि हमें हमेशा अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी चाहिए । दुनिया चाहे हम पर हंसे या मजाक उड़ाए लेकिन हमेशा अपने लक्ष्य का पीछा करना चाहिए कामयाबी जरूर मिलती है ।
गांव की बेटी a moral story in hindi
एक बार की बात है । काशीपुर नाम के एक गांव में जगन नाम का एक भिखारी अपनी बेटी गौरी के साथ रहता था । गौरी की मां का गांव में फैली महामारी के कारण देहांत हो गया था और जगन को ठीक से दिखाई नहीं देता था ।
इसी वजह से उसे कहीं काम नहीं मिलता और मजबूरन उसे पेट पालने के लिए अपनी बेटी गौरी के साथ भीख मांगना पड़ रहा था। लेकिन गौरी को भीख मांगना पसंद नहीं था । वह पढ़ना लिखना चाहती थी ।
short moral stories in hindi
जब भी गौरी पिता के संग गांव के सेठानी के घर भीख मांगने पहुंचती तो वहां उनके बेटे राजू को पढ़ते लिखते देख उसे खुद के लिए बहुत बुरा लगता और ये देख सेठानी ताने देते हुए कहती । हरिया देख दरवाजे पर फिर से वही भिखारी आये है उन्हें कुछ भी देकर उन्हें भगा जल्दी से।
short moral stories hindi
गांव में एक भी अस्पताल नहीं है और अगर इन लोगो की महामारी मेरे बेटे राजू को लग गई तो मैं क्या करुँगी । ये सुन दोनों दुखी होकर वहां से चले गए । तब गौरी ने कहा पिताजी सारा गांव हमसे दूर क्यों भागता है । क्या हम बुरे लोग हैं।
तो पिताजी ने कहा नहीं बेटा बुराई तो हमारी गरीबी और उनकी सोच में है। पिताजी उपभोक्ता प्राथमिक इलाज के लिए मैं अस्पताल बनाउंगी। पिताजी ने कहा बेटी हमारे लिए तो दो वक्त की रोटी जुटाना ही बड़ा कठिन है ।
moral stories in hindi for kids
ये सब तो बड़े लोगों के सपने हैं । काश मैं तुम्हारे लिए कुछ कर पाता । तभी एक औरत ने गौरी को पास बुलाया और कहा अरे ओ गौरी मैडम हमारा टॉयलेट साफ करोगी तो मैं तुम्हें कुछ रुपए दूंगी । गौरी ने उनकी बात मानी और उनका टॉयलेट साफ कर दिया ।
लेकिन गौरी को ये बात बहुत ही बुरी लगी । तभी गौरी ने ये फैसला कर लिया कि वह डॉक्टर बनेगी । गौरी ने अपने पिता को मंदिर के बाहर रहीम चाचा के पास बिठा दिया और वो खुद कई दिनों तक गांव में खिलौने बेचकर पैसे कमाने लगीं और फिर एक दिन गांव के शिक्षिका रेनू दीदी से मिलकर वो गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने जाने लगीं ।
kids moral stories in hindi
अब गौरी रोज स्कूल से आने के बाद खिलौने बेचती और पैसे कमाती और अपने पिता की देखभाल करती । गौरी रात रातभर जगकर पढ़ाई किया करती और हमेशा अच्छे अंकों से पास होती । गौरी की हिम्मत और सफलता देख सेठानी और अन्य गांव के लोग सभी हैरान थे और वो जगन और गौरी से जलने भी लगे थे ।
गौरी हर साल अच्छे अंकों से पास होती और शिक्षिका रेनू भी गौरी की पढ़ाई में खूब मदद करती । धीरे धीरे समय गुजरता गया और गौरी बड़ी होती गई ।
new moral stories in hindi
उसने अपनी मेहनत और लगन से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की और आगे डॉक्टर की पढ़ाई पढने के लिए कॉलेज में दाखिले के लिए इम्तिहान दिया और इम्तिहान में टॉप भी किया ।
ये खबर सुनकर गौरी के पिता और शिक्षिका रीनू दोनों बहुत खुश हुए । गोरी को डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए मुझे स्कालरशिप भी मिली लेकिन अब गौरी को अपने पिता को छोड़कर डॉक्टर की पढ़ाई के लिए शहर जाना था ।
stories in hindi moral
वो उदास हुईं तब रेनु ने कहा गौरी तू फिक्र न कर पिताजी को हम संभालेंगे। तू बस शहर जा और जल्दी ही डॉक्टर बन कर आना। गौरी पढ़ाई के लिए शहर चली गई । गुजरते समय के साथ वो अपने सपने की तरफ तेजी से कामयाबी के साथ बढ़ रही थी ।
कई दिनों तक उसकी कोई खोज खबर नहीं आई । कुछ साल बाद गांव में दुबारा महामारी की बीमारी तेजी से फैल गई और रेनू के पिता सहित सेठानी और उसका बेटा राजू सभी बहुत बीमार हो गए ।
moral stories in hindi
और नगर के एक छोटे से सरकारी अस्पताल में पड़े रहे। पर कई दिनों से कोई डॉक्टर नहीं आया । सब बहुत दुखी और उदास थे। भगवान से जिंदगी की प्रार्थना करने लगे तभी एक नर्स ने सभी को खबर दी ।
तुम लोग के लिए सरकार की तरफ से शाम को बड़ी डॉक्टर साहिबा आपका इलाज करने आने वाली हैं । ये खबर सुन गांववाले बहुत खुश हो गए । तभी हॉस्पिटल के सामने एक कार आकर रुकी और उसमें से एक डॉक्टर उतरी नगर सरपंच ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।
moral stories in hindi in short
जब वो अस्पताल के अंदर आई तो उसे देख सभी हैरान रह गए क्योंकि वो डॉक्टर कोई और नहीं बल्कि वही लड़की गौरी थी । गौरी ने अपने पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और फिर उसने सभी गांववालों का इलाज करना शुरू किया । गौरी का इलाज सही कुछ दिनों में सभी ठीक हो गए।
moral stories short in hindi
गौरी ने अपने पिता की आंखों का ऑपरेशन करवाकर उनकी रौशनी भी वापस लाई । गौरी की मेहनत लगन और सफलता की वजह से एक बार फिर सारा गांव महामारी से पूरी तरह मुक्त हो गया और सेठानी सहित बाकी गांववालों को अपनी गलती का अहसास हो गया ।
वो सभी गौरी को फूल मालाओं का हार पहनाकर उसके नाम का जयजयकार करने लगे और ये देख गौरी के पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
moral stories in Hindi: तो इस कहानी से हमें ये सीख मिलती है कि अगर गौरी की तरह मेहनत लगन और दृढ़ निश्चय से किसी काम को किया जाए तो उसमें हमें कामयाबी जरूर मिलती है ।
moral stories on hindi
माँ moral story in Hindi
एक गांव में विमला नाम की एक गरीब औरत अपने बेटे रोशन और बहू गौरी के साथ रहती थी । विमला के पति का देहांत हो गया था जिससे सारी जिम्मेदारी उसके बेटे रौशन पर आ गई थी लेकिन गांव में रौशन को कोई काम न मिलने के कारण गरीबी और बेरोजगारी से उसकी मुसीबतें बढ़ती चली गई ।

विमला की बहू गौरी बहुत ही स्वार्थी और लालची स्वभाव की थी । एक दिन उसने अपने पति से कहा अजी सुनिए अब यहां कुछ नहीं रखा है । हमें शहर चले जाना चाहिए तभी हमारे हालात सुधर पाएंगे वरना हमें भूखा ही मरना पड़ेगा ।
success moral stories in hindi
तब रौशन बोला माँ यहां अकेली कैसे रहेगी तो गौरी बोली ओहो अब मां की चिंता मत कीजिए । जब आपको नौकरी मिल जाएगी तब मां को पैसे भेज दिया करेंगे। रोशन अपनी मां को अकेला छोड़ पत्नी गौरी के साथ शहर चला गया ।
कई महीने बीत जाने के बाद भी उसकी कोई खबर नहीं आई । बेटे और बहू के शहर चले जाने के बाद विमला पेट पालने के लिए दर दर भटकने लगी और भीख मांगकर अपना गुजारा करने को मजबूर हो गई।
stories in hindi moral
motivational success story in hindi
वो हमेशा अपने बेटे का लौटकर आने का इंतजार करती पर उनकी न तो कोई खबर आती और न ही उनकी तरफ से कोई पैसा। विमला मंदिरों और रेलवे स्टेशन पे भीख मांगने लगी पर उसे ज्यादा पैसे नहीं मिलते और कई दिन उसे भूखा ही सोना पड़ता ।
विमला की आवाज बहुत ही सुरीली थी और उसे गाने का शौक भी था इसलिए उसने गाना गाकर भीख मांगना शुरू कर दिया जिससे बाद में धीरे धीरे लोग विमला का गाना सुनने के लिए इकट्ठा होने लगे।
stories with moral in hindi
विमला के गाने से लोगों का अच्छा मनोरंजन होता और विमला को भीख में थोड़े अच्छे पैसे मिल जाते थे ।
अब विमला रेलवे स्टेशन पर ही गाना गाती है और उसे दो वक्त खाने को भी मिल जाता । एक दिन विमला रेलवे स्टेशन पर बैठे गाना गा रही थी। तभी वहां एक सज्जन व्यक्ति जिसका नाम था आलोक वह विमला के पास आया और आलोक एक फिल्म डायरेक्टर था ।
moral stories hindi
वह विमला को इतनी सुरीली आवाज में गाते हुए सुनकर हैरान रह गया । वह विमला के पास आकर बोला, माँ जी मैं आपका गाना सुना रहा हु। आप बहुत ही सुरीली गाती है । मैं चाहता हूं कि आ आप मेरी नई फिल्म में गाना गाए मुझे आपकी ही तरह एक नए आवाज की तलाश थी ।
short hindi moral stories
यह सुनकर विमला की आंखों में आंसू आ गए । आलोक विमला को अपने साथ मुम्बई शहर ले गया और विमला से अपने फिल्म में गाना भी गवाया और इसके बदले विमला को खूब सारे पैसे मिले । देखते ही देखते विमला का गाया हुआ गाना हर जगह खूब सुना जाने लगा और पसंद भी किया जाने लगा ।
stories in hindi with moral
inspiring success story in hindi
वो हर जगह खूब मशहूर हो गई । अब विमला की जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी थी । वो एक भिखारिन से मशहूर गायिका बन गई थी । उसे टीवी न्यूजपेपर में हर जगह दिखाया जाने लगा । एक दिन जब गौरी ने अपनी सास विमला को टीवी पर देखा तो उसकी आंखे फटी की फटी रह गई । उसके मन में पैसे का लालच जाग उठा ।
उसने तुरंत ही अपने पति रौशन को ये बात बताई और बोली माँ जी टीवी पर आ रही है अब वो काफी मशहूर और अमीर बन चुकी हैं । कितने साल बीत गए हम माँ जीसे नहीं मिले । अब हमें उनके पास रहना चाहिए।
hindi short moral stories
आखिर हमारी सिवाय उनका है ही कौन । तब रौशन ने कहा हां तुम ठीक ही कहती हो । रौशन और गौरी दोनों विमला के पास पहुंचे जहां वो एक बड़े बंगले में रहती थी । सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों को अंदर जाने से रोका ।
तब विमला ने अपने बेटे की आवाज सुनी और वो फौरन बाहर आई और अपने बेटे को देख विमला की आंखों में आंसू छलक पड़े । उसने फौरन अपने बेटे को गले से लगा लिया और रोती हुई बोली मेरा बेटा आज याद आयी तुझे अपनी मां की ।
the stories in hindi moral
मैंने तुझे कितना तलाश किया । अपनी मां की ऐसी ममता और प्रेम को देखकर रौशन और गौरी दोनों को अपनी गलती का पछतावा हुआ और उन्होंने माफी मांगी और मां के लिए अपने बच्चों की खुशी से बढ़कर और कुछ भी नहीं होता है इसलिए विमला ने दोनों को माफ कर उन्हें गले से लगा लिया।
moral stories in Hindi: मां की खुशी से बढ़कर दुनिया में और कुछ भी नहीं । इसलिए हमें अपने स्वार्थ को त्याग करें अपने मां बाप को कभी अकेला और बेसहारा नहीं छोड़ना चाहिए ।
अगर आपको moral stories in Hindi ये आर्टिकल अच्छा लगा हो। तो शेयर जरूर करे। और अपना कीमती सुझाव comment में देना न भूले। धन्यवाद् !
Pingback: motivational story in hindi |jonathan livingston seagull -
New search engine. – 1000 000$
So to be able to the question, how do the bad guys launder income? You may additionally find another of my hundreds of articles a person’s search “best funds 2011”. You will always have devote your money.
1000 000
Money, money, money. Because that on the go money is there, coloring intentions, facilitating commerce, and populating wishes and dreams. And it seems that everywhere an individual people are receiving more money troubles.